1. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के लिए लिखित आवेदन पत्र साथ पिछले कक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति भी भर कर जमा करने के एक सप्ताह बाद प्राप्त हो सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित टी.सी. की प्राप्ति 15 दिन या हस्ताक्षर होने के स्थिति के आधार पर दिया जायेगा।
2. टी.सी. के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
3. समस्त अवशेष अदायगी के बाद ही कोई प्रमाण-पत्र विद्यालय द्वारा प्राप्त हो सकेगा।
4. माइग्रेसन प्रमाण-पत्र विद्यालय द्वारा जारी नही किया जाता है।
Copyright @ SIC, Captainganj. All Rights Reserved by Anugrah Vaani Creations