1. विद्यालय में प्रवेश हेतु मार्च माह की अन्तिम सप्ताह में पंजीकरण सम्बन्धी आवश्यकतायें पूरी की जाती है।
2. L.K.G. के छात्रों की मौखिक/प्रत्यक्ष रूप से जाँच करके नामांकन किया जाता है।
3. प्रवेश शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाता है।
4. U.K.G. तथा कक्षा V के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अगले कक्षा में जाने हेतु पुनः प्रवेश प्रार्थना पत्र भरना होगा। जो निर्धारित तिथि 31 मार्च तक ही है।
5. नये छात्रों का नामांकन के समय जन्म प्रमाण-पत्र, आधार संख्या एवं स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी. सी.) पूर्ववर्ती उत्तीर्ण अंक पत्र की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य है।
1. नामांकन रजिस्टर में जन्म तिथि एक बार अंकित करने के बाद किसी भी कारणवश पुनः सुधार/संशोधन करना असम्भव होगा।
2. नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ माता/पिता/अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य है।
3. नामांकन के समय पूर्व विद्यालय की टी. सी. (स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र) एवं चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (टी. सी. - मान्यता प्राप्त/सरकारी विद्यालय की ही मान्य होगा।)
4. दूसरे जिले/प्रान्तों की टी. सी. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित होना आनिवार्य है।
Copyright @ SIC, Captainganj. All Rights Reserved by Justin James