विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जिससे उनका मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास हो। इस विद्यालय का मुख्य लक्ष्य है बच्चों के समुचित सर्वांगीण विकास के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ ऐसे सुअवसर प्रदान कर, बच्चों से ही उनमें सुन्दर स्वभाव, आत्मनिर्भरता, अनुशासन स्वास्थ्य, समग्र विचारधारा, कर्तव्य परायणता, निस्वार्थ भाव, निडरता, साहस तथा उत्साह आदि गुणों का समावेश करना, जिसमें छात्र-छात्राओं में ईश्वर, देश व मानव जाति का सुयोग्य सेवक बन सकें। नैतिकता का प्राथमिकता देकर चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ईश्वर और मानव की सेवा करने में उन्हें दक्ष बनाना इस विद्यालय का परम उद्देश्य है।
Copyright @ SIC, Captainganj. All Rights Reserved by Anugrah Vaani Creations